बहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप,पीड़िता ने मंत्री नरेंद्र कश्यप से की शिकायत।
अयोध्या :- बहू ने ससुर पर लगाया रेप का आरोप,पीड़िता ने मंत्री नरेंद्र कश्यप से की शिकायत।
बोली - डेढ़ महीने बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई।
अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24 अयोध्या
ब्यूरो चीफअयोध्या।
दलबहादुर पांडे
=======अयोध्या में एक युवती ने अपने ससुर पर रेप का आरोप लगाया है।पीड़ित बहू ने मामले की शिकायत पुलिस से की।उसका आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।घटना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के एक गांव का है।
पीड़िता ने ससुर पर रेप का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को बीते 13 जून 2024 को लिखित तहरीर दिया था।लेकिन डेढ़ महीने बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस ने नहीं की।
पीड़िता ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप से सर्किट हाउस में मिलकर प्रार्थना पत्र देते हुए रोने लगी।मंत्री से आप बीती बताई।जिस पर मंत्री ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि आरोपी ससुर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता का कहना है कि रेप की शिकायत मैंने उमरी थाने पर की थी।पुलिस ने मुझे कर घंटे थाने पर बैठकर रखी।कोई कार्रवाई नहीं की।जब मैं एसपी के पास पहुंची तो उसके बाद मेरा बयान दर्ज कराया गया।तब से मैं न्याय के लिए इधर-उधर दौड़ रही हूं।मेरी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है।आज मैंने मंत्री को शिकायती पत्र दिया है।उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Post a Comment