Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बिहार पुलिस में नियुक्ति होने पर क्षेत्र के लोगों ने किया भव्य स्वागत

 बिहार पुलिस में नियुक्ति होने पर क्षेत्र के लोगों ने किया भव्य स्वागत



महेश शुक्ला का बिहार में एस आई के पद पर हुआ है चयन


बरईपार, जौनपुर


मछली शहर थाना क्षेत्र के कटाहित खास गांव के निवासी महेश शुक्ला  का चयन बिहार पुलिस में एस आई के पद पर नियुक्ति होने के बाद प्रथम घर आगमन पर क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया । नव नियुक्त एस आई महेश शुक्ला के पिता डॉ विनोद शुक्ला ने बताया कि महेश बचपन से ही मेधावी और परिश्रमी  था । इनकी प्राथमिक शिक्षा से लेकर स्नातक  तक की शिक्षा श्री दूधनाथ शुक्ला महा विद्यालय सहिजदपुर से हुई है। इनका चयन बिहार पुलिस में हुआ है और प्रथम नियुक्ति दरभंगा जिले में हुई है ।नियुक्ति होने के बाद प्रथम बार घर आने पर क्षेत्र के लोगों ने माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया । क्षेत्र के लोगों में गिरिजेश मिश्र, बृजेश मिश्र, सत्येंद्र पांडेय, अरविंद मिश्रा एडवोकेट, आशीष मिश्रा, सिंटू सिंह,  ब्रह्मदेव मिश्र, शिव शंकर तिवारी,  भानू शुक्ल,अरुण शुक्ल, परमानंद, गौरव,अरविंद , त्रिपुरारी आदि लोगो ने बधाई दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं