हत्या कर युवती का शव केमिकल से जलाया लाश बरामद
हत्या कर युवती का शव केमिकल से जलाया लाश बरामद
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
जिला संवाददाता उमाशंकर तिवारी
अयोध्या।
थाना गोसाईगंज के रेलवे स्टेशन परिसर में पुराने खंडहर में मिली युवती की सड़ी लाश। मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम ने जुटाये सबूत, 21 वर्षीय सविता निवासी अंबेडकरनगर के रूप में हुई पहचान, 24 अगस्त से लापता थी युवती, पुलिस कर रही मामले की जांच।।
युवती की बेरहमी से की गई थी हत्या, केमिकल से जलाया गया शव, केवल हाथ पैर बचे थे युवती के, पुराने प्रेमी ने की थी हत्या, पुराने प्रेमी दिलीप के खिलाफ दर्ज हुआ थाना गोसाईगंज में हत्या का मुकदमा, दिलीप से ब्रेकअप के बाद दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी युवती, दूसरे के संपर्क में आने के बाद बदला लेने की वजह से पुराने प्रेमी दिलीप पर हत्या का आरोप, केमिकल से जलाया शव, पुलिस आरोपी दिलीप गिरफ्तार, अंबेडकरनगर की रहने वाली थी युवती, हत्या कर अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास खंडहर में फेंका गया था शव।
Post a Comment