Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उत्तराखंड पूर्णागिरी धाम में श्रीकुल पीठ परिवार कराएगा दस दिनी भंडारा का आयोजन

 उत्तराखंड पूर्णागिरी धाम में श्रीकुल पीठ  परिवार कराएगा दस दिनी भंडारा का आयोजन



 पलियाकलां (खीरी)।श्रीकुल पीठ परिवार द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड में स्थित मां पूर्णागिरि धाम में दशम दिवसीय भंडारे का अनुष्ठान किया जा रहा है जो की 07 सितंबर 2024 से प्रारंभ होकर 16 सितंबर 2024 तक चलेगा।


जानकारी के अनुसार आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान श्रीपीठ के पीठाधीश्वर गोविंद माधव मिश्रा ने बताया कि श्रीकुल आश्रम से माता पूर्णागिरि धाम  के लिए एक बस जाएगी जो  09 सितंबर 2024 दिन सोमवार को पलिया से पूर्णागिरि के लिए प्रातः 8:00 बजे प्रस्थान करेगी। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी भक्त को माता पूर्णागिरि धाम चलना हो वह अपनी सीट रिजर्व कर लें मात्र 28 सीट शेष बची हैं

इसके लिए 7839077862: 9450193009 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं