Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ट्रांसफार्मर बना आग का गोला लोग जान बचाकर भागे।

 ट्रांसफार्मर बना आग का गोला लोग जान बचाकर भागे।



महराजगंज जौनपुर 


क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरियाव में रात लगभग 11:00 बजे ट्रांसफार्मर बम के गोले की तरह जल गया आग की लपटे दूर-दूर जाकर गिरा लोगों की जान भी जा सकती थी बड़ा हादसा होने से बचा रामसागर गुप्ता ने बताया 25 केवीए का ट्रांसफार्मर है आवश्यकता 63 KVA का है जबकि चार गुना ओवरलोड होकर चल रहा है जब भी ट्रांसफार्मर लगाया जाता है 15 दिन से एक महीने चलता है लोड बढ़कर 63 KVA करने के लिए कई बार एसडीओ जेई व उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया एप्लीकेशन दिया गया लेकिन अधिकारी बदलते गए ट्रांसफार्मर जलता गया बदलता गया लेकिन लोड बढ़ाकर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर आज तक नहीं लगा ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है इंद्रजीत मौर्य नन्हकू रजक संजय मौर्य सफर अली दुखरन अप्पू गुप्ता बबलू पांडे रामू भोला राजू खरवार अजय रजक पप्पू ओम दिन सुनील दान बहादुर फोन से बातचीत के दौरान जेई आशीष यादव ने मौके पर आकर जांच करके 63 kva का ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही देखना है बिजली विभाग कितना संज्ञान में लेता है।

कोई टिप्पणी नहीं