Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सपा के लोग अयोध्या के लिए कलंक

 सपा के लोग अयोध्या के लिए कलंक


राम द्रोहियो को उपचुनाव में मिलेगी करारी शिकस्त- सूर्य प्रताप शाही


अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24 अयोध्या


जिला संवाददाता दल बहादुर पांडे अयोध्या


सपा के लोग अयोध्या के लिए कलंक है राम द्रोहियो को मिल्कीपुर की जनता उपचुनाव में करारा जवाब देने जा रही है अयोध्या के कथित राजा का घमंड चूर चूर हो जायेगा।


भाजपा मिल्कीपुर द्वारा चन्द्र बली सिंह उर्मिला महाविद्यालय कुमार गंज आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही  उक्त बातें कही।

 सम्मेलन में बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि गांधी जी के सपनों को यदि कोई पूरा कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं गांधी जी ने कहा था भारत गांव का देश है इसलिए गांव के विकास को सर्वोपरि मानकर आजाद भारत के इतिहास में यह *पहली सरकार है जो लगातार बिना भेदभाव के गांव के हित में ही कार्य कर रही है। 2014 के पहले इस देश में हताशा का माहौल था लोग कह रहे थे इस देश को कोई सुधार नहीं सकता लेकिन मोदी जी ने असंभव को संभव कर दिया और सभी क्षेत्रों में एक स्वस्थ प्रतियोगिता पैदा *किया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था एक देश में दो प्रधान दो निशान दो विधान नहीं होंगे इसी से प्रेरित होकर जैसे ही केंद्र में मोदी जी आए उन्होंने जम्मू*कश्मीर से धारा 370 को  खत्म कर दिया मोदी जी की दिन है कि यह आज हमारी कोई लड़ाई होगी तो निश्चित रूप से वह पाकिस्तान की सीमा के अंदर होगी ना कि भारत की सीमा के अंदर होगी जिस तरह अयोध्या पूरक तुरंत करने का कार्य स्वर्गीय मुलायम सिंह की सरकार ने किया उसे देश कभी माफ नहीं करेगा 500 साल तक हमारी पूजा लड़ती रही देश के लोगों ने बलिदान दिया लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं की राम मंदिर बनाने के लिए खून की नदियां भी बहेंगी। अखिलेश यादव, अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा कहते हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि भगवान रामचंद्र के अलावा अयोध्या का कोई दूसरा राजा नहीं हो सकता अगर हो सकता है तो सिर्फ जनता जनार्दन ही हो सकती है। बिना कुछ कहे जो लोगों की हित के लिए कार्यकर्ता है हकीकत में ही राम राज्य है प्रधानमंत्री जी ने बिना लोगों के कुछ कहे पीएम आवास किसान सम्मन निधि दे रही है। किसी भी किसान का कोई बकाया नहीं है पाई पाई का हिसाब योगी सरकार ने दिलवा रही है जबकि पहले की सरकारों में किसी भी किसान की फसलों का मूल्य पूरी तरीके से नहीं मिल पाता था। उन्होंने जितनी भी भारतीय की अध्यापक भर्ती है चाहे सिपाही भर्ती हो पैसे लेकर और जाट के आधार पर मिल्कीपुर वालों को नहीं बल्कि इटावा कन्नौज सैफई वालों को ही दिया।

        सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक चन्द्र बली सिंह ने की खाद्मय मंत्री सतीश शर्मा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह भाजपा नेता रामू  प्रियदर्शी गोरखनाथ बाबा संतोष मिश्रा चन्द्र भानु पासवान  विनय कुमार रावत पवन सिंह प्रदीप प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति चन्द्र केश रावत राधेश्याम त्यागी बब्बन शुक्ल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता शिक्षक पत्रकार और गणमान्य लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं