Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गुरुकुल ऐकेडमी के छात्रों को क्रिकेट क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना किया गया

 गुरुकुल ऐकेडमी के छात्रों को क्रिकेट क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना किया गया



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह/मयंक गुप्ता


पालिया कलां


 गुरुकुल ऐकेडमी विद्यालय के छात्रों ने  उनके रुचिकर क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं का मूल्याकन करने हेतु अवसर उपलब्ध कराने की परंपरा के अंतर्गत  गुरुकुल ऐकेडमी के छात्रों को क्रिकेट की क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना किया गया। 

अंडर 19 की बॉयज कैटेगरी के लिए कपिल सिंह की कप्तानी में सूर्यांश वर्मा आर्यन गंगवार  सोहित कुमार अमन सिंह वेदपाल रिषभ सिंह अमर जोत सिंह दीपेश यादव वैभव सिंह सोहेल खान आदित्य अग्रवाल शरद हीर गुरमन सिंह डाल सिंह आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

बरेली जोन का प्रतिनिधित्व कर रही गुरुकुल ऐकेडमी की क्रिकेट टीम के मैनेजर निर्भीक अग्रवाल व टीम कोच विपिन कलवार ने  जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने कई दिनों के अभ्यास के बाद रवानगी की है। लखनऊ पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के मध्य  गुरुकुल टीम एक  सशक्त टीम है। विद्यालय प्रबंधन मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं