Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

माँ इंद्रा होमियो हॉस्पिटल निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ भव्य आयोजन

 माँ इंद्रा होमियो हॉस्पिटल निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ भव्य आयोजन



शिविर में शामिल हुए ब्लाक प्रमुख पति विनय सिंह

जौनपुर महराजगंज 

रविवार को क्षेत्र के भाजपा ब्लाक प्रमुख पति विनय सिंह ने डॉक्टर रमेश प्रजापति (बी एच एम एस) के नेतृत्व में फीता काटकर मा इंद्रा होमियो हॉस्पिटल निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहा पर पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर प्रमुख पति को सम्मानित किया गया। उक्त आयोजित निः शुल्क स्वास्थ शिविर में क्षेत्र के लगभग गरीब व असहाय वृद्ध मरीजों का उपचार किया गया। 

डॉ रमेश चंद्र प्रजापति (बी एच एम एस) ने बताया कि अस्पताल पर आज डॉ. एस गौतम ( एम बी बी एस)( एम डी)(के जी एम सी लखनऊ)(जी एस वी एम कानपुर), डॉक्टर एस सी प्रजापति(बी एच एम एस-लकवा रोग विशेषज्ञ) डॉ. चंद्र प्रकाश प्रजापति( बी एम एस बांझपन रोग विशेषज्ञ) डॉ. सुरेश प्रजापति ( डी एच एम एस) डॉ. अमित वर्मा (बी ए एम एस) , डॉ कुलदीप निगम(बी ए एम एस), डा. रमेश चंद्र प्रजापति (बी एच एम एस) की उपस्थिति में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग सैकड़ो की संख्या में मरीज का उपचार हुआ । डा. रमेश चंद्र प्रजापति (बी एच एम एस) ने बताया कि अस्पताल पर न्यूरो रोग, हृदय रोग, सांस रोग ,पेट रोग, गुर्दा प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग, हार्मोन संबंधित रोग, मांस एवं जोड़ों से संबंधित समस्या का उपचार हेतु व्यवस्थाएं है । आज रविवार के दिन निःशुल्क ओपीडी हुई। इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित डा .तारा (स्त्री एवम प्रसूत रोग विशेषज्ञ), रमेश जायसवाल, शेर बहादुर , अमित श्रीवास्तव डा. प्रमोद प्रजापति , डा. एस के गौतम, गायत्री शर्मा , अजय जायसवाल (डब्बल), डा. बलराम यादव , डा. आशीष यादव , प्रीती गौतम, बिपुल कुमार  झा , शैलेश गौतम, आदि लोग शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं