Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमेरिका यात्रा से अमेठी पहुंचेने पर विधायक राकेश प्रताप सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

 अमेरिका यात्रा से अमेठी पहुंचेने पर विधायक राकेश प्रताप सिंह का हुआ जोरदार स्वागत 



विधायक दल के साथ अमेरिका की यात्रा पर गये थे राकेश प्रताप 


अमेठी 28 सितंबर 2024

गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह आज अपनी अमेरिका यात्रा से अमेठी पहुंचे गौरीगंज में विधायक का जोरदार स्वागत किया गया प्लाक प्रमुख , क्षेत्र पंचायत सदस्यो, ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय लोग स्वागत में शामिल रहे।


राकेश प्रताप सिंह ने अमेरिकी यात्रा के संबंध चर्चा करते हुए कहा कि इस यात्रा का सबसे अहम हिस्सा वहाँ मिले आप अप्रवासी साथियों का साथ, सानिध्य, प्रेम और आत्मीयता रही, जिसकी तमाम जीवंत यादें लेकर अब हम सकुशल अमेठी पहुँच चुके हैं…


राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि अक्सर जब भी हम सभी अपने घर, परिवार और अपने शहर-क्षेत्र, प्रदेश से बाहर जाते हैं तो अपने परिजनों और अपने अपनों से दूरी बहुत खलती है, लेकिन यह यात्रा अपने आपमें सबसे अनोखी और स्वर्णिम यात्रा थी, हम थे तो अपने देश से दूर दूसरे वतन में हजारों मील और कई समंदर पार ! पर सच कहूँ तो इस दूरी का एक पल भी नहीं महसूस हुआ! मानो ऐसा प्रतीत होता था हम सभी जैसे अपने ही वतन में अपने दोस्तों और अपने अपनों के बींच में हैं। हम आभारी है आप भारतीय अप्रवासी साथियों हूं जिनका इतना अथाह प्यार-आत्मीयता और स्नेह मिला  सत्कार और आत्मीयता का आभार के

लिये मैं जो भी कहू वे सभी आपके अपनेपन के आगे कमतर हैं, बस यही कहना चाहूँगा कि सबका यह अपनापन सदैव हमारे स्मृतिपटल पर सबसे स्वर्णिम यादों के रूप में जीवंत रहेगा। विधायक ने बताया कि  अप्रवासी भारतीय साथियों से मिले, और उनका अपनत्व हमें प्राप्त हुआ उन सभी का मैं अपने हृदयतल से कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ ।

जो सम्बन्ध पुराने थे वे और प्रगाढ़ हुए, जो नये वहाँ पर मिले हैं उन सभी संबन्धों को हम सभी सदैव जीवंत रखेंगे। 


राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस यात्रा के दौरान हमनें अमेरिका में प्रधानमंत्री श नरेंद्र मोदी  के न्यूयार्क में आयोजित कार्यक्रम “Progress Together”  के दौरान प्रधानमंत्री  के नेतृत्व में विश्वपटल पर भारत के बढ़ते प्रभाव से परिचित होने का अवसर मिला, प्रवासी भारतीयों के साथ -साथ अमेरिका के मूल निवासियों में भी हमारे प्रधानमंत्री  को देखने और सुनने की अतिउत्साहित आतुरता  मिली, निश्चित रूप से अपने देश भारत के प्रति यह आत्मीय प्रेम देखकर मन बहुत ही प्रसन्न हुआ था आज मोदी जी के नेतृत्व में हमारा भारत किस समृद्धि और शक्ति के रूप में उभर रहा है इसका अंदाज़ा दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के नागरिकों में भी भारत के प्रधानमंत्री की एक झलक पाने की आतुरता से लगाया जा सकता है।


राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुपर पावर की धरती संयुक्त राज्य अमेरिका पर भारत देश के प्रधानमंत्री की इतनी भी ज्यादा लोकप्रियता हो सकती है, यह मैंने अमेरिका यात्रा के दौरान पहली बार देखा और जाना। विगत दिनों हम सभी अमेरिका में  अध्ययन यात्रा पर थे, संयोग से हमारे देश के गौरव  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  भी अमेरिका की यात्रा पर थे,  प्रधानमंत्री  के कार्यक्रम को लेकर प्रवासी भारतीयों में आतुरता होना एक तरह से स्वाभाविक माना जा सकता है, परंतु अमेरिका के नागरिकों में भी  प्रधानमंत्री के अमेरिका आगमन को लेकर उत्साह उनकी वैश्विक लोकप्रियता और दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव का आंकलन किया जा सकता है, हर अमेरिकी नागरिकों के ज़ुबा पर भारत के प्रधानमंत्री की चर्चा देखकर मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे अमेरिका की धरती पर पूरे विश्व का नेतृत्व करने वाला कोई वैश्विक प्रधानमंत्री आया हो! विधायक ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री  की इस लोकप्रियता को देखकर और स्वयं के भारतवासी होने पर मन को अत्यंत ही गर्व की अनुभूति हो रही थी।                     अरविंद कौशल अमेठी

कोई टिप्पणी नहीं