Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ABVP ने किया युवराज दत्त कॉलेज इकाई का पुनर्गठन,राम जी का अध्यक्ष, व अंजली श्रीवास्तव बनी इकाई मंत्री

ABVP ने किया युवराज दत्त कॉलेज इकाई का  पुनर्गठन,राम जी का अध्यक्ष, व अंजली श्रीवास्तव बनी इकाई मंत्री



लखीमपुर  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर खीरी द्वारा युवराज दत्त महाविद्यालय मे कॉलेज इकाई का पुनर्गठन हुआ, जिसमें अभाविप की कार्य पद्धति के अनुसार कॉलेज इकाई अध्यक्ष के रूप में युवराज दत्त महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र राम जी मिश्रा व इकाई मंत्री के रूप में वही अध्यनरत छात्रा अंजली श्रीवास्तव को दायित्व मिला, बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर जिले के जिला संयोजक अजय पाण्डेय उपस्थित रहे, जिनके द्वारा विद्यार्थी परिषद के नव दायित्व धारी कार्यकर्ताओं को उनके दायित्वों का किस प्रकार कार्यकर्ताओं को क्रियान्वयन करना है जानकारी दी गयी , विद्यार्थी परिषद किस प्रकार छात्र-छात्राओं के लिए काम करने वाला छात्र संगठन है, किस प्रकार समाज हित,राष्ट्रहित में समय समय पर विद्यार्थी परिषद अपना योगदान करता है बताया.



 युवराज दत्त महाविद्यालय में हुई अभाविप की इस बैठक में कुल 42 दायित्व धारी कार्यकर्ताओं की घोषणा हुई,जिसमें कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, कॉलेज का सह मंत्री शिवानी गुप्ता, एसएफडी संयोजक भूमिका, एस एफ एस संयोजक सुधाकर, आर के एम संयोजक शिवांशी वर्मा, खेल गतिविधि संयोजक आयुष पटेल, स्वाध्याय मंडल जैकी, सोशल मीडिया संयोजक अरमान,आदि अन्य महत्वपूर्ण दायित्वों के नामों की घोषणा हुई।

 इस बैठक में जिला संयोजक अजय पांडे,जिला सहसंयोजक सुधांशु प्रजापति, नगर मंत्री सौम्य शुक्ला, मनीष तिवारी, प्रिंस प्रजापति, अनुभव दीक्षित उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं