एबीवीपी की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
एबीवीपी की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
श्रवण कुमार नगर अध्यक्ष, जीत त्रिवेदी बने नगरमंत्री
केवलपुरावा खीरी - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केवल पुरवा नगर इकाई का सोमवार को गठन किया गया । इस दौरान प्रान्त से प्रवासी के रूप मे आई कुसुम कनौजिया राष्ट्रीय कला मंच प्रान्त संयोजका की उपस्थिति केवलपुरवा नगर अध्यक्ष,नगर उपाध्यक्ष,नगर मंत्री,नगर सह मंत्री,नगर संयोजक,खेल गतिविधि संयोजक के पदों पर नियुक्त कर संगठन को विस्तार देने की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई खमरिया का गठन सोमवार को प्रान्त की प्रवासी कुसुम प्रखर जिला संयोजक अजय पांडेय की उपस्थिति में केवलपुरवा के जवाहर लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया नगर इकाई में नगर अध्यक्ष श्रवण कुमार ,नगर उपाध्यक्ष अनिरुद्ध , नगर उपाध्यक्ष अरविन्द नगर मंत्री के रूप में जीत त्रिवेदी , नगर सह मंत्री शिवम् वर्मा,प्राणू सिंह, अंकित ठाकुर,नगर sfd संयोजक नारायण मिश्रा, sfs संयोजक हर्षवर्धन RKM संयोजक शुभम् वर्मा खेल गतिविधि संयोजक रमन राज, सोशल मीडिया संयोजक धीरज यादव,सिद्धांर्थ वर्मा को नगर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया, को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर संगठन विस्तार के लिये शुभकामनाएं दी गयी ।
Post a Comment