Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सीओ धौरहरा पी०पी० सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,दो गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

 सीओ धौरहरा पी०पी० सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,दो गौ तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली 



लखीमपुर खीरी। शनिवार की रात पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह के कुशल नेतृत्व में धौरहरा पुलिस व ख़मरिया  पुलिस के साथ एसओजी टीम की कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के सरसवा के निकट गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गयी। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान बरेली का एक बदमाश वकील अहमद  2 कुंतल गौ मांस के साथ गिरफ्तार किया गया। तीन बदमाश गौ मांस से लदी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

 मुठभेड़ के दौरान शातिर गौ तस्कर गुलशेर के पैर में गोली लगी है। गौ तस्करो के पास से पुलिस ने एक चार पहिया गाड़ी और 2 कुंतल ताजा गौ मांस बरामद किया है।

 दो दिन पूर्व गुलशेर ने खमरिया और धौरहरा में  गोकशी की घटना को अंजाम दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं