किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज
किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज
दो महिलाओं समेत एक युवक के के विरुद्ध दर्ज हुआ एफआईआर, जिले के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के एक गाँव का मामला
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज अयोध्या
बयूरो चीफअयोध्या दलबहादुर पांडेय
=========जनपद के बाबा बाजार थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है, थाना स्थानीय में दो महिलाओं समेत तीन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गाँव की दो युवतियां गाँव के एक लडकी को अपने घर बुलाकर गाँव के ही एक युवक से मेल- मिलाप कराती थीं, और धीरे धीरे लडकी को ऐसा सिखाया की ओ युवक के गत 25/10/2024 की रात को तीन बजे फरार हो गई। किशोर की माँ की तहरीर के अनुसार गाँव की जगराना पत्नी विजय बहादुर व संगीता उर्फ़ द्वारिका पत्नी शोभा राम किशोरी को अपने घर बुलाकर गाँव के ही आत्माराम पुत्र सुकई से मेल -मिलाप कराती थीं, धीरे से तीनों ने मिलकर उसकी बेटी भगा दिया है।तहरीर में यह भी दर्शाया गया है कि जबसे पीडिता की बेटी गायब है तबसे सुकई का बेटा आत्माराम भी गायब है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली खबर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सभी नामजद की तलाश जारी है।
Post a Comment