Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमानीगंज से रवाना हुई महाराष्ट्र के सद्गुरु जोग संस्था की 84 कोसी परिक्रमा।

 अमानीगंज से रवाना हुई महाराष्ट्र के सद्गुरु जोग संस्था की 84 कोसी परिक्रमा।



श्री न्यूज24अदित न्यूज अयोध्या


बयूरो चीफ अयोध्या दलबहादुर पांडेय


महाराष्ट्र के पुणे से आये सद्गुरु जोग महाराज वारकरी, आचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी समूह की 84 कोसी परिक्रमा सोमवार को अमानीगंज के पक्का तालाब से आगे के लिए रवाना हुई। सात दिन पूर्व यह परिक्रमा बस्ती के मखौड़ा धाम से शुरू हुई है। जोग महाराज संस्था गुरुकुल आलंदी के अंतर्गत पढ़ने वाले शिक्षार्थियों को गीता व आध्यात्मिक ज्ञान आदि विषयों के बारे में जानकारी दी जाती है। रविवार दोपहर सिलसिला में भाजपा नेता राम सजीवन मिश्रा के आवास पर भोजन के बाद परिक्रमा शाम को अमानीगंज बाजार पहुंची थी। जहां रात्रि विश्राम के ऊपर अंत सोमवार सुबह परिक्रमारतियों का जत्था आगे की परिक्रमा के लिए रवाना हुआ। सिर सिर में परिक्रार्थियों के जत्थे का भाजपा के पूर्व सांसद व बजरंग दल के नेता विनय कटियार ने स्वागत किया। परिक्रमार्थियों ने पूर्व सांसद से परिक्रमा पथ की दुर्दशा और उसके निर्माण को लेकर भी चर्चा की। संसद ने उन्हें आस्वत किया कि अगले वर्ष की परिक्रमा तक परिक्रमा पथ बनकर तैयार हो जाएगा।

    आचार्य विट्ठल ने बताया कि हम जननी और जन्मभूमि को स्वर्ग के समान मानते हैं और अयोध्या हमारे आराध्य भगवान राम की जन्म भूमि है यहां का कण कण हमारे लिए स्वर्ग के समान है हम भगवान राम की जन्मस्थली की परिक्रमा के लिए आए हुए हैं। विश्व बंधुत्व की भावना से ओत प्रोत आचार्य , कथा वाचक, सन्यासी और छात्र मिलकर 200 लोगों का जत्था पैदल 84 कोसी परिक्रमा का भ्रमण करते हुए अयोध्या रामनगरी में समापन करेगा। विश्राम के बारे में उन्होंने बताया कि यात्रा करते-करते जहां रात हो जाती है वहीं स्थानीय विद्यालय या सचिवालय भवन के आसपास ठहर जाते हैं। खाने पीने की व्यवस्था स्वयं करते हैं। कहीं कहीं स्थानीय लोगों द्वारा भी भोजन और जलपान की व्यवस्था की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं