दीपोत्सव पर्व पर नगर क़े श्री सरस्वती शिशु मंदिर स्कुल मे बच्चों नें क्लात्मक दीपों का किया प्रदर्शन
दीपोत्सव पर्व पर नगर क़े श्री सरस्वती शिशु मंदिर स्कुल मे बच्चों नें क्लात्मक दीपों का किया प्रदर्शन
@डीपी मिश्रा
पलियाकला(खीरी ) नगर क़े शिशु मंदिर स्कुल में दीपाबली के पावन पर्व पर बच्चों नें क्लात्मक दीप सजाकर उनका प्रदर्शन क़र अपनी प्रतिभा से सभी क़ो मंत्र मुग्ध क़र दिया, बच्चों क़े शानदार आकर्षक प्रदर्शन की लोगों नें भरपूर सराहना क़र उनका उत्साह वर्धन किया
जानकारी क़े अनुसार दीपावली के शुभ अवसर पर नगर क़े श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु मन्दिर के भैया/बहिनों के द्वारा बहुत ही कलात्मक ढंग से दीपक बनाकर प्रस्तुत किए गए । इस अवसर पर विद्यालय के यशश्वी प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह समेत समस्त आचार्य परिवार एवं भैया/बहिन उपस्थित रहे।
Post a Comment