पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर गुरुकुल एकेडमी के छात्रों ने खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर गुरुकुल एकेडमी के छात्रों ने खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
राजू सिंह/मंयक गुप्ता
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
पलिया कलां
गुरुकुल एकेडमी पलिया कलां खीरी में आज बाल दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन प्रार्थना की गई । उसके बाद चाचा नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की अनुमति प्रबंधक मुकेश अग्रवाल द्वारा दी गई।
कक्षावार आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत छात्राओं के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर में
कक्षा 6 की दिव्या गुप्ता स्थान प्रथम ऐशमीत कौर द्वितीय निमरत कौर तृतीय कक्षा 7 नवनीत कौर फर्स्ट प्रथम प्रियांशी सिंह द्वितीय काव्या सिंह तृतीय स्थान कक्षा 8 परनीत कौर प्रथम श्रद्धा राना द्वितीय सृष्टि सिंह तृतीय स्थान कक्षा 9 मन्नत कौर प्रथम स्थान साक्षी बाबा द्वितीय मैथिली शिखा तृतीय कक्षा 10 नवदीप कौर प्रथम पूर्ति सिंह द्वितीय वंदना राणा तृतीय स्थान कक्षा 11 अंशिका बाजपेई प्रथम स्थान संपूर्ण मंडल द्वितीय नवनीत कौर तृतीय स्थान छात्रों के लिए आयोजित स्कॉर्पियन रेस में अघान्त वर्मा व दीपांशु वर्मा प्रथम ओमकार प्रजापति व अंशुल द्वितीय सूरज यादव अंशदीप सिंह तृतीय कक्षा 6 परमजीत सिंह व शवर्णजीत सिंह प्रथम वात्सल्य अवस्थी व राजवीर सिंह द्वितीय सयान राणा व निहाल राणा तृतीय स्थान कक्षा 7 प्रीत सिंह व प्रिंस राठौर प्रथम स्थान संदीप सिंह अमृतदीप सिंह द्वितीय स्थान लक्ष्य वर्मा सिंह रोहन सिंह तृतीय स्थान कक्षा 8 हर्ष गुप्ता व आर्यन यादव यादव प्रथम स्थान हैप्पी सिंह व अंशदीप सिंह द्वितीय स्थान दीपेश यादव व आदर्श मौर्य तृतीय स्थान सूरज राठौर व अजीत ऑक्टोपस रेस में कक्षा 9 केअंश जिंदल वरदान गुप्ता अंश गुप्ता व उत्कर्ष गुप्ता प्रथम स्थान कश्मीर सिंह सोहित कुमार प्रभात सिंह शिवम सिंह द्वितीय स्थान अभिमन्यु सिंह निहाल ओड़ आकाश वर्मा और नितेश मंडल तृतीय स्थान कक्षा 10 के आदित्य वर्मा नैतिक गुप्ता राहुल राज अक्षित मिश्रा प्रथम स्थान कक्षा 11 के छात्रों के लिए आयोजित ब्रिक रेस में रोमन दीप सिंह व शुभम अग्रवाल जायसवाल प्रथम स्थान अनुराग मौर्य व संदीप वंशदीप सिंह द्वितीय स्थान शेर सिंह व गुरबीर सिंह तृतीय स्थान कक्षा 12 के छात्रों के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर में अनुज वर्मा प्रथम कपिल सिंह द्वितीय व अभय गंगवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में नन्हे मुन्नों के लिए आयोजित ट्रॉफी रेस, बैलून रेस आदि में प्ले ग्रुप, नर्सरी, केजी, फर्स्ट,सेकंड, थर्ड व फोर्थ कक्षाओं से निमरत कौर, हर्ष, अफान, आदित्य, रिदम, बलविंदर, दर्श, सौरभ, अद्विक,गौरी, आरोही प्रियांशी, अमरिंदर, विराज, हरतीरत, प्रियांजल, अशमनकौर, अवनीत, नवल, रूद्र, विकास, शिवा, अर्षप्रीत, सहज प्रीत आदि प्रथम स्थान पर रहे। कक्षा 5 से श्रद्धा राणा अविका गुप्ता जीविका व आरोही प्रथम स्थान पर रहे आरजू अंशु तन्वी बस सिमरन दूसरे स्थान पर तथा पाखी भव्या कीरत व गुरनीत तीसरे स्थान पर रहे।
खेल का प्रबंधन कार्य बृजमोहन मिश्रा ने संभाला।विद्यालय की छात्र समिति के छात्रों ने भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन केतन नाग ने किया।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सभी विशेष स्थान प्राप्त बच्चों को बधाई दी। बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ।
Post a Comment