Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अमानीगंज क्षेत्र को बिजली सप्लाई के लिए बनी लाइन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।

 अमानीगंज क्षेत्र को बिजली सप्लाई के लिए बनी लाइन पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।



अदिति न्यूज़ *श्री न्यूज़ 24 अयोध्या


 मंडल ब्यूरो अयोध्या दलबहादुर पांडेय



चोरों ने करीब 11 लाख कीमत के तार काट कर उठा ले गए। जब बिजली विभाग को इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया।अवर अभियंता ने कुमारगंज थाने में केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस का कहना है की तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है

मिली जानकारी के मुताबिक 132 केवीए कुमारगंज बिजली घर से  33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अमानीगंज 33 केवीए लाइन अमानीगंज को जाती है  करीब 2 वर्षों से लाइन को  विभाग ने बंद कर दिया है। जिसके चलते यह विद्युत लाइन निष्प्रयोज्य हो गई है।

 तार में विद्युत न होने की वजह से चोरों ने कुमारगंज थाना क्षेत्र के कटघरा गांव के पास नौ पोल से तार खोल लिए जानकारी होने के बाद अवर अभियंता मनोज कुमार ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करने के बाद वायर चोरी के मामले की लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र स्थानीय थाना पहुंचकर दी। उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि कुमारगंज थाने में कार्यवाही के लिए तहरीर दी गई है ।विभाग भी अपने स्तर से जांच कर रहा है। वही थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जांच की जाएगी ।

स्थानीय लोगों की माने तो विद्युत वायर करीब 6 माह से खंभे पर नहीं है जब तक यहां से अमानीगंज की सप्लाई चल रही थी तब तक लाइन ठीक थी अगर देखा जाए तो जो प्राइवेट लाइनमैन थे इन्होंने ही इसमें खेल किया होगा। अब मामला जब बढ़ गया तो संबंधित अवर*अभियंता ने अपनी बचत के लिए पुलिस में केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं