Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बाल दिवस पर पलिया मोंटेसरी स्कूल के बच्चे गए शैक्षिक भ्रमण पर

 बाल दिवस पर पलिया मोंटेसरी स्कूल के बच्चे गए शैक्षिक भ्रमण पर



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह/मयंक गुप्ता

पलिया कलां 


दिनांक 14 नवंबर को बाल दिवस पर पलिया मोंटेसरी स्कूल के सीनियर छात्रों का चार दिन का एक शैक्षिक टूर आगरा व मथुरा का भ्रमण हेतु भेजा गया । इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों के ज्ञान को व्यापक बनाना और उन्हें एक बड़ी दुनिया की एक झलक प्रदान करना है। इसमें स्कूल के विद्यार्थी  उत्कर्ष शुक्ला हेमंत जोशी माही बाजपेई युवराज सिंह आनंद विश्वकर्मा नीरज कुमार अभिषेक कुमार आदि प्रधानाचार्या  रत्ना बाजपेई अध्यापक गण दीपक मिश्रा व महेश चंद्र पंत के निर्देशन में इस चार दिन के शैक्षिक भ्रमण पर गए। स्कूल के प्रबन्धक  अनूप कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों को शुभ कामनाएं दीं व एक एक  किट प्रदान की जिससे उनका ये टूर यादगार हो सके। ये टीम भ्रमण करके 17 नवंबर को पलिया लौटेगी।

कोई टिप्पणी नहीं