IPS की जांच ख़त्म !!
IPS की जांच ख़त्म !!
#IPS अमित पाठक 2007 #DIG के खिलाफ चल रही वाराणसी कांड की जांच #मुख्यमन्त्री के अनुमोदन मिलने के बाद अब खत्म हो जाएगी
#मऊ जिले के घोसी लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती द्वारा दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की, जिसकी वजह से #IPS अमित पाठक पर गाज गिरी थी . युवती ने IPS अमित पाठक पर #वाराणसी में #SSP रहने के दौरान सुनवाई न करने का इल्जाम लगाया था जिसके बाद #गाजियाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात #IPS अमित पाठक को #DGP कार्यालय से सम्बद्ध किया गया था मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
Post a Comment