फिर से राममय होने जा रहा नालासोपारा,कथावाचक श्री प्रेमभूषण जी महाराज
फिर से राममय होने जा रहा नालासोपारा,कथावाचक श्री प्रेमभूषण जी महाराज
नालासोपारा,नवदुर्गा ग्राउंड, नियर डी मार्ट,नालासोपारा ईस्ट दिनांक 31 दिसंबर 2024 से 8 जनवरी 2025 तक कथा का आयोजन किया गया है जिसका समय शाम 4 बजे से 7 बजे तक रखा गया है,मुंबई,पालघर,थाने और आस पास के अन्य श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही खुशखबरी है क्योंकि सभी को बहुत ही बेसब्री से इसका इंतजार था और आखिर वह दिन आ ही गया,जब परम पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्रीमुख से रामरस का पान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा,सभी लोगो के लिए ऐसे शुभ अवसर का मौका दिया उनका नाम है विजेंद्र सिंह,पहले भी उनके ही प्रयासों से ये संभव हो पाया था,पुनः कई दिनों के अथक प्रयासों से ये फिर संभव हुआ है,रामकथा तो स्वयं ही बहुत मधुर है और अगर गाने वाला परम पूज्य प्रेममूर्ति श्री प्रेमभूषण जी महाराज हो तो वह मधुरतम हो जाती है,उनकी इसी लोकप्रियता को देखते हुए सभी लोगो से विनम्र निवेदन है कि समय से आके अपना स्थान ग्रहण करे क्योंकि कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है,मुख्य यजमान विजेंद्र सिंह धर्मधुरंधर है, ऐसे आयोजन से उनके धर्म के प्रति समर्पण का भाव पता चलता है,कथा के सभी कार्यक्रमों की जानकारी महराज जी के मीडिया प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने दिया
Post a Comment