Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मुरादाबाद में वर्षों से बंद पड़े जैन मंदिर के खुलेंगे दरवाजे!

 मुरादाबाद में वर्षों से बंद पड़े जैन मंदिर के खुलेंगे दरवाजे!



यूपी के मुरादाबाद के रतनपुर कला में करीब 40 साल से एक जैन मंदिर बंद पड़ा है, जिसके बाहर जिला-प्रशासन ने साफ सफाई करवाई है। 


अब इस मंदिर को खोलने की तैयारी है, संपत्ति के मालिक प्रदीप कुमार जैन के द्वारा यह बात संज्ञान में लाई गई थी कि बहुत टाइम से यह मंदिर बंद पड़ा है।


वह लोग अभी यहां रहते नहीं है, ऐसे में चाहते है कि मंदिर को सामाजिक कार्य के लिए खोला जाए।


फिलहाल, मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने एसडीएम बिलारी को मौके पर भेजकर मंदिर परिसर की फोटोग्राफी करवाई है।


साथ ही साफ सफाई के आदेश दिए हैं, बुलडोजर से गेट के बाहर पड़ा मलबा व मिट्टी हटवाई गई, जिसके बाद अब इस बंद पड़े मंदिर को जल्द ही सामाजिक कार्य के रूप में उपयोग किया जाएगा।


इसकी अनुमति मंदिर के वर्तमान स्वामी प्रदीप कुमार जैन ने प्रशासन को दी है। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज 24/आदित न्युज

कोई टिप्पणी नहीं