एथलीटों की सूची से मनु भास्कर का नाम बाहर
एथलीटों की सूची से मनु भास्कर का नाम बाहर
इस साल के ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामांकित एथलीटों की सूची में चैंपियन निशानेबाज ,पेरिस ओलंपिक खेलों में डबल कांस्य पदक विजेता मनु भाकर का नाम नहीं शामिल है.
अगर यह खबर सही है तो फिर ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है.
मनु भाकर ने खेल के सर्वोच्च स्तर पर भारत का मान बढ़ाया है. अगर वो खेल रत्न की हकदार नहीं हैं फिर कौन है.
इन खबरों के बीच उनके पिता का दर्द भी सामने आया.
"...एक अभिभावक के तौर पर मैं दूसरे अभिभावकों से कहना चाहूँगा कि वे अपने बच्चों को ओलंपिक खेलों में शामिल न करें, उन्हें शिक्षित करें, इसके बजाय जब वे IAS/IPS बन जाएँगे तो वे लाखों खिलाड़ियों पर नियंत्रण रख पाएँगे कि किसे खेल रत्न मिलना चाहिए।"
हालांकि X पर मनु भाकर ने खुद एक पोस्ट करके स्पष्ट किया है कि संभवतः नामांकन प्रक्रिया को पालन करने में उनकी तरफ से कोई चूक हुई है, जिसे सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैंमण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज।
Post a Comment