Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आर आर सी सेंटर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, खुलेआम किया जा रहा पुरानी ईंट का प्रयोग

 आर आर सी सेंटर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, खुलेआम  किया जा रहा पुरानी ईंट का प्रयोग



सीतापुर। विकासखंड बेहटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत  बेलवा पसुरा में ठेकेदार द्वारा करवाए जा रहे आर आर सी सेंटर निर्माण कार्य में जमकर धांधली की जा रही है। आर आर सी सेंटर  निर्माण कार्य पूर्णतया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो आर आर सी सेंटर निर्माण में ठेकेदार द्वारा खुले आम पुरानी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है और पुरानी ईंट की चुनाई के बाद प्लास्टर करके पुरानी ईंट को ढका जा रहा है। पुरानी ईंट प्रयोग का वीडियो बनाकर  ग्रामीणों ने शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। अब देखना यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।

कोई टिप्पणी नहीं