राजपूताना एकता फाउंडेशन द्वारा क्षत्रिय मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न
राजपूताना एकता फाउंडेशन द्वारा क्षत्रिय मिलन समारोह का कार्यक्रम हुआ संपन्न
नालासोपारा,रविवार,दिनांक 22 दिसंबर,2024 को राजपुताना एकता फाउंडेशन के तत्वावधान में 'क्षत्रिय स्नेह मिलन समारोह' धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों,सदस्यों,कार्यकर्ताओं के साथ समाज के गणमान्य एवं मानिंद लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध राजनेता,समाजसेवी एवं पूर्व गृहराज्य मंत्री (महाराष्ट्र) माननीय कृपाशंकर सिंह जी और अतिथि के रूप में भवन निर्माता जितेंद्र सिंह जी ने सहभाग लिया।कार्यक्रम का सूत्र संचालन विवेक सिंह ने किया।
समारोह का प्रारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ जिसकी जिम्मेदारी प्रसिद्ध गायक अमर सिंह रघुवंशी ने बखूबी निभाई और अपनी टीम के साथ गीत-संगीत से सबक मन मोह लिया।मुख्य अतिथि के आगमन के पश्चात श्रीराम,राणा प्रताप और शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।सबसे पहले संस्था के अध्यक्ष डॉ. ओमनारायण सिंह एवं महासचिव श्री मनोज सिंह ने आये हुए सभी लोगों का स्वागत किया।इसके पश्चात संस्था के उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह ने लोगों को संस्था का परिचय देते हुए उसके उद्देश्य और लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी।संस्था द्वारा राजपूत समाज के कई गणमान्य महानुभावों को 'क्षत्रिय विभूति सम्मान' से सम्मानित किया गया।साथ ही संस्था में सहयोग देने वाले सदस्यों को भी आभार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी सहभाग लिया।संस्था की ओर से उनके साथ साथ कार्यक्रम में आये हुए हर व्यक्ति का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।
समारोह में वरिष्ठ लेखक एवं साहित्यकार श्री मार्कण्डेय सिंह जी की कथात्रयी पुस्तक 'पांडवाज मेंशन' का विमोचन मुख्य अतिथि कृपाशंकर सिंह जी के हाथों से किया गया और सबको उसकी प्रति वितरित की गई।
मुख्य अतिथि कृपाशंकर सिंह जी ने अपने वक्तव्य में संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए राजपूत समाज का एक होने के लिए आह्वान किया और सर्वसमाज के कल्याण हेतु कार्य करने की बात कही।
अतिथि जितेंद्र सिंह ने भी क्षत्रिय समाज की एकता और शक्ति के लिए प्रयास करने पर जोर दिया।
अंत में संस्था की ओर से कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और सुरुचिपूर्ण भोजन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।कुल मिलाकर कार्यक्रम अत्यंत सफल,सराहनीय और अनूठा रहा।
Post a Comment