Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दबंग प्रधान पति ने दलित के पटृटे की जमीन पर निर्माण कर किया अवैध कब्जा।

 दबंग प्रधान पति ने दलित के पटृटे की जमीन पर निर्माण कर किया अवैध कब्जा।



एसडीएम मुसाफिरखाना से पीड़ित की शिकायत के बाद पट्टे की जमीन कराई नाप।


राजस्व टीम की नाप के बाद दबंग प्रधान पति का पौने पांच बिस्वा जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जे का स्पाट मेमो तैयार कर राजस्व टीम ने तहसीलदार मुसाफिरखाना भेजा।


   शुकुल बाजार अमेठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इंदरिया के ग्राम प्रधान  पति की दबंगई के बलबूते दलित के असामी पट्टे की जमीन पर अवैध निर्माण कर कब्जा किया गया। पीड़ित की शिकायत पर  उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना ने राजस्व टीम भेज कर जांच कराई तो मामले का खुलासा हुआ। मामला  शुकुल बाजार के इंदरिया ग्राम पंचायत से जुड़ा है।

विकास खंड शुकुल बाजार के इंदरिया गांव निवासी दलित जग्गे लाल व उनके भाई शिव प्रसाद पुत्र भभूती के गाटा संख्या 655 में 18 बिस्वा जमीन का पट्टा मिला था। जिस पर मौजूदा ग्राम प्रधान के पति भाई लाल द्वारा बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित जग्गे लाल की शिकायत पर एसडीएम मुसाफिरखाना पंकज कुमार ने राजस्व निरीक्षक शत्रुघ्न सिंह के साथ लेखपाल सुशील शुक्ला समेत अन्य दो लेखपालों की टीम मौके पर नाप के लिए भेजी गई। राजस्व निरीक्षक ने बताया कि पौने पांच बिस्वा जमीन पर प्रधान पति भाई लाल द्वारा अवैध बाउंड्रीवाल का निर्माण कराकर अबैध कब्जा किया गया है जिसका स्पाट मेमो तैयार करवा कर तहसीलदार मुसाफिरखाना को सौंपा गया है। जो अधिकारियों का निर्देश होगा उसका अनुपालन कराया जाएगा। बाराबंकी से राजकुमार की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं