पलिया बार एसोसिएशन के प्रदीप अध्यक्ष बिष्णु महामंत्री चुने गए
पलिया बार एसोसिएशन के प्रदीप अध्यक्ष बिष्णु महामंत्री चुने गए
@डीपी मिश्रा
पलिया बार एसोसिएशन के चुनाव में प्रदीप मेंनरो नें एक तरफ़ा चुनाव मोड़कर मधुसूदन तिवारी को 76 मतों सें पराजित कर अध्यक्ष पद हासिल किया
विष्णु शुक्ला महामंत्री चुने गए, मनोज राठौर नें कोषाध्यक्ष पद पर विजय हासिल की
जानकारी के अनुसार
पलिया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ
निर्धारित समय तक हुए मतदान में 158 वकील मतदाताओं में सें 156 वकीलों नें मतदान किया
मतदान का निर्धारित समय समाप्त होने के बाद
4 बजे से मतगणना शुरू की गई जिसमे धीरे धीरे प्रदीप मेनरो नें चुनाव परिणाम को एक तरफा मोड़ते हुए 117मत हासिल कर प्रतिद्वंन्दी प्रत्याशी मधु सूदन तिवारी को 76मतों सें पराजित कर अध्यक्ष पद हासिल कर लिया श्री तिवारी को 40 मत मिले,
उधर महामंत्री पद पर विष्णु शुक्ला नें अपने प्रतिद्वंन्दी बनारसी लाल को पराजित कर बिजय हासिल की जबकि कोषाध्यक्ष पद पर मनोज राठौर चुने गये
इसके अतिरिक्त अंकेक्षक पद पर मोहम्मद यूनुस निर्विरोध व उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र राठौड़ निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए,
Post a Comment