Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया चीनी मिल ने शुरू किया नये सत्र का भुगतान,चार दिन का भेजा भुगतान

 पलिया चीनी मिल ने शुरू  किया नये सत्र का भुगतान,चार दिन का भेजा भुगतान 


@डीपी मिश्रा 

 पलिया कला ( खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी  मिल पलिया द्वारा नये सत्र का 4 दिन  भुगतान भेजा ।

उक्त जानकारी चीनी मिल के युनिट हेड ओ पी चौहान ने बताया कि 19 नवंबर से 22 नवंबर तक चार दिन का 5 करोड़ का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया गया।

युनिट हेड  ने बताया कि चीनी मिल किसानों का एक एक गन्ना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। अतः  किसान भाई अपना गन्ना इधर उधर न देकर चीनी मिल को आपूर्ति करे इससे बेसिक कोटा आपका मजबूत होगा। इससे अगले सत्र में लाभ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं