Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नेताजी का व्यक्तित्व प्रतिभा व पराक्रम का अद्वितीय संगम -भाटी

 नेताजी का व्यक्तित्व प्रतिभा व पराक्रम का अद्वितीय संगम -भाटी 


डीपी मिश्रा 

पलिया कलां (खीरी )नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयँती हर्षॉल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि नेताजी का व्यक्तित्व प्रतिभा व पराक्रम का अद्वितीय संगम था। 1920मेंICS बनने के बाद उन्होंने देश के हालातों को देखा, और भारतमाता को आजाद कराने के लिए अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। वे दो बार कांग्रेस के अध्यक्ष बने, लेकिन तत्कालीन उदारवादी नेतृत्व के विरोध के कारण उन्होंने कांग्रेस भी छोड़ दी, वे कहते थे कि झुकना भी पड़े तो बहादुरी से झुको। इसी कारण वे विदेश चले गये, जर्मनी व जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का पुनर्गठन किया, अपनी अंतरिम सरकार का गठन भी किया। उनकी सरकार को नौ देशों ने मान्यता भी दे दी, लेकिन अपने ही लोगों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया था, वे स्पस्ट कहते थे कि मन भेद उचित है, लेकिन मतभेद हमेशा विनाशक होता है। विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने कहा कि नेताजी के कुशल नेतृत्व मे आजाद हिन्द फौज ने पुर्वोत्तर सीमाओं से देश में प्रवेश किया, काफी क्षेत्र जीत भी लिया, लेकिन उदारवादी नेतृत्व के विरोध व असहयोग के कारण नेताजी का सपना साकार नहीं हो सका। विज्ञान शिक्षिका माया वर्मा ने कहा कि नेताजी का व्यक्तित्व स्वयं में अद्भुत व अनुकरणीय है। उस कालखंड में तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूँगा, जय हिन्द व दिल्ली चलो के नारों ने आजादी के दीवानों के दिलों को जोश से भर दिया था।मानव श्रंखला बनाकर विद्यालय की छात्राओं ने अपने ढंग से नेताजी को नमन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतमाता व नेताजी के वंदन व अभिनंदन से हुआ। कार्यक्रम में अर्चना शुक्ला, अशोक वाजपेयी, अतुल सिंह व कलाकान्त सहित विद्यालय की तमाम छात्राओं की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं