नगर के सरस्वती बिद्या मंदिर इंटर कालेज में धूमधाम सें मनाया गया गणतंत्र दिवस
नगर के सरस्वती बिद्या मंदिर इंटर कालेज में धूमधाम सें मनाया गया गणतंत्र दिवस
बच्चों मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी )नगर के श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 76वां गणतंत्र हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,
जानकारी के अनुसार नगर के श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 76वां गणतन्त्र दिवस धूमधाम सें मनाया गया।इस अवसर पर बच्चों नें मनमोहक सांसांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया,
इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष चाँद कुमार जैन एवं प्रबंधक रामबचन तिवारी सँग नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी विजय महेन्द्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथि महानुभावों द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के चरणों में पुष्पार्पित कर चंदन वंदन किया गया साथ ही विद्यालय के भैया /बहनों के साथ सरस्वती माँ की वंदना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह जी ने आए हुए सभी अतिथियों का परिचय करवाते हुए भैया बहनों को सम्बोधित कर कहा कि 26 जनवरी का दिन कई मायनों में खास है, क्योंकि यह दिन हमारे राष्ट्र को गणतन्त्र होने की याद दिलाता है। इतिहास के पन्नों में इस दिन को इसलिए खास माना जाता है, क्योंकि इसी दिन देश में लोकतंत्र की स्थापना हुई थी। इसी खास मौके का जश्न मनाने के मकसद से हर साल 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के रूप में इसे मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय त्यौहार है। इसी दिन 1950 में लिखित भारत का संविधान लागू हुआ था। तब से भारत एक गणतन्त्र देश बन गया। गणतन्त्र दिवस हमें अपने संविधान का सम्मान करने की याद दिलाता है। हम सभी को इस अवसर पर राष्ट्र हित में अपना उद्यम पूरी लगन से करने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि कहा गया है
उन्होंने उद्धरण देते हुए कहा कि
*"उद्यमेन ही सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः नहिं सुप्तस्य सिंहस्य प्रविसन्ति मुखे मृगाः।"*
अतः पूरी मेहनत से अपना अध्ययन करो और अपने पवित्र संस्थान का परचम चतुर्दिक शोभायमान करो l ऐसी शुभ कामनाएं।
इस पावन बेला पर प्रबंध समिति के सभी सदस्य प्रबंधक श्रीमान रामबचन तिवारी जी, विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार कुमार जैन, विजय नारायण महेन्द्रा, संरक्षक श्रीकृष्ण कुमार मालपानी, पलिया नगर के नगर कार्यवाह अभिषेक शुक्ला, पलिया नगर प्रचारक,योगेंद्र, स्वयंसेवक पंकज एवं पलिया नगर के सभी सम्मानित आगंतुक अतिथि महानुभओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l
इस अवसर पर विद्यालय के भैया/बहिनों ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम अभिनय गीत, गीत,गीत गायन,नाटक, स्वविचार, एकल गीत,मार्गदर्शन,जैसे आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया,
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबका दिल देश के साथ हो। हम सब संविधान की राह पर चलें हर कदम में देश की शान व गौरव बढ़े। यह गणतंत्र दिवस हमारी इस महान विरासत का प्रतीक है।
विद्यालय के चाँद कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति के मार्ग पर हैं और उन्होंने महावीर स्वामी जी से प्रार्थना करते हुए कि हम जितना हम विद्यालय के लिए सहयोग कर सकते हैं उतना बढ़ -चढ़ कर करते रहेंगे l ऐसी हमारी महावीर स्वामी जी से प्रार्थना है l विद्यालय के प्रबंधक रामबचन तिवारी ने विद्यालय में आए हुए सभी सम्मानित अतिथि महानुभाव एवं गणमान्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कल मुझे जिला लखीमपुर की डी एम दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन हेतु सम्मानित किया गया l उन्होंने बताया कि प्रबंधन तभी कुशल होता है जब उसमें सभी का सहयोग सामान्य रूप से बराबर का होता हैl
कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया l
Post a Comment