Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नगर की बीएचएल चीनी मिल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सँग धूमधाम सें मनाया गया गणतंत्र दिवस

 नगर की बीएचएल  चीनी मिल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सँग धूमधाम सें  मनाया गया गणतंत्र दिवस 


#डीपी मिश्रा 

पलियाकला (खीरी )बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया में गणतंत्र दिवस के अवसर पर चीनी मिल के यूनिट हेड  ओपी चौहान ने ध्वजारोहण किया।

चीनी मिल के यूनिट हेड ने ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया तथा क्षेत्रीय किसान भाइयों से चीनी मिल को साफ सुथरा गुणवत्ता युक्त गन्ना सप्लाई कर सहयोग देने की अपील की।

उन्होंने चीनी मिल मे कार्य करने वाले कर्मचारियों , अधिकारियों को संबोधित करते हुए  कहा कि आप अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यो का पालन कर भी राष्ट्र हित मे सहयोग कर सकते हैं । अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य  करके अपना व चीनी उद्योग का नाम रोशन करें।

इस अवसर पर बजाज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया ।

 इस अवसर पर हरिपाल सिंह, संजीव दुबे, राजीव तोमर, यु के उपाध्याय, मोहित अवस्थी, जितेन्द्र राना, मनोज मिश्रा ,सतीश श्रीवास्तव सहित सभी यूनियन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन बीरेंद्र सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं