नगर क़े श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में लाइफवाइल्ड लाइफ एनवायरनमेंट वारियर्स का आयोजन
नगर क़े श्री गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में लाइफवाइल्ड लाइफ एनवायरनमेंट वारियर्स का आयोजन कर मेघावी बच्चों सँग सराहनीय कार्य करने वाले वन कर्मियों को सम्मानित किया गया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां(खीरी ) नगर क़े श्री गुरु गोविन्द सिंह राजकीय महा विद्यालय में
“वाइल्डलाइफ एनवायरनमेंट वारियर्स ” का आयोजन धूमधाम सें किया गया जिसमे मुख्य अतिथि यूपी सरकार क़े मंत्री सुरेश खन्ना नें मेघावी छात्र छात्राओं सँग वन कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य क़े लिए सम्मानित किया गया
जानकारी क़े अनुसार नगर क़े श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज राजकीय महाविद्यालय में वाइल्डलाइफ एनवायरनमेंट वारियर्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार खन्ना (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश) उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राजेश्वर सिंह (विधायक सरोजनी नगर लखनऊ ) ने की। विशेष अतिथियों में श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल (जिलाधिकारी, खीरी), संकल्प मिश्रा (पुलिस अधीक्षक, खीरी) मौजूद रहे,
पलिया विधायक श्री रोमी साहनी (मुख्य वक्ता), श्री अम्बिका मिश्रा (होस्ट स्पीकर और विशिष्ट अतिथि), श्री रमेश्वर सिंह (सदस्य, रेरा), श्री जुगल किशोर (पूर्व सांसद) और महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सूर्य प्रकाश शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समन्वय की पूरी जिम्मेदारी डॉ. राजेश्वर सिंह (विधायक) के प्रतिनिधि अजीत प्रताप सिंह ने निभाई। उनकी सक्रिय भागीदारी और समर्पण से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के लिए डिजिटल पहल:
• एनवायरनमेंट वारियर्स की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया गया
संगठन की वार्षिक गतिविधियों पर आधारित कैलेंडर का विमोचन करके
शैक्षणिक प्रोत्साहन क़े लिए महाविद्यालय के टॉप पांच छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए टैबलेट प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की घोषणा की गई।
जबकि वन कर्मचारियों के लिए उपहार वितरण कर
30 वन वॉचर्स को साइकिलें वितरित की गईं।
• उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 व्यक्तियों को “प्राइड ऑफ़ तराई ” पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यकम क़े मुख्य अतिथि
सुरेश कुमार खन्ना (मुख्य अतिथि) ने अपने संबोधन में वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसे भावी पीढ़ियों के लिए आवश्यक बताया।
जबकि डॉ. राजेश्वर सिंह (विशेष अतिथि) ने “एनवायरनमेंट वारियर्स ” की पहल की प्रशंसा करते हुए इसके जरिए जनसामान्य को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
पलिया विधायक रोमी साहनी (मुख्य वक्ता) ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
श्रीमती दुर्गाशक्ति नागपाल (डीएम, खीरी) ने कहा कि ऐसे प्रयास सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देते हैं और जागरूकता फैलाने में सहायक हैं।
• एसपी खीरी, संकल्प मिश्रा ने वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा में कानून-व्यवस्था की भूमिका को रेखांकित किया।
अम्बिका मिश्रा (होस्ट स्पीकर और विशिष्ट अतिथि) ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक भागीदारी पर अपने प्रेरक विचार व्यक्त किए।इसके साथ हीं रमेश्वर सिंह सँग जुगल किशोर ने पर्यावरण संरक्षण में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया।
सम्मान और पुरस्कार वितरण:
• महाविद्यालय के 5 मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार स्वरूप टैबलेट वितरित किए गए।
• 30 वन कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए साइकिलें प्रदान की गईं।
वन गाइड श्री नसीम को मोमेंटो प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 व्यक्तियों को “प्राइड ऑफ़ तराई ” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन श्री निखिल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने मुख्य अतिथि, सभी विशिष्ट अतिथियों, महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सूर्य प्रकाश शुक्ला, छात्रों, वन विभाग के कर्मचारियों और सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब हैँ कि
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य:
यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव सुरक्षा के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने और पर्यावरण योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि के प्रेरक शब्दों के साथ हुआ।
Post a Comment