Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

“संविधान गौरव अभियान” कार्यक्रम के तहत गोष्ठी आयोजित

 “संविधान गौरव अभियान” कार्यक्रम के तहत गोष्ठी आयोजित


मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रही राज्य महिला ओयाग की सदस्य सुजीता कुमारी

फोटो -ः

ओयल। भाजपा द्वारा गांव-गांव चलाए जा रहे “संविधान गौरव अभियान” के तहत ग्राम पंचायत खागीओयल में एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी का आयोजन भाजपा नेता अजय अवस्थी के द्वारा किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में पधारी राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने कार्यक्रम को आगे बढ्ाते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सम्मान पूर्वक पुष्पअर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा गंगाराम कन्नौजिया ने कहा कि बाबा साहब हम सभी के आदर्श हैं, यहां एकत्र हम सभी को उन्हीं के बताए हुए मार्गों पर चलाना है जिससे हमारा संविधान सुरक्षित रहेगा। दूसरी पार्टियों के प्रपंच में न फंसे, भाजपा ही संविधान को माथे से लगाती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुजीता कुमारी ने भी अपना संबोधन कर बाबा साहब के आदर्शों का उल्लेख किया। इसी अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सन्तोष कुमारी, अरनी खाना चेयरमैन अशोक अवस्थी, खीरी मंडल प्रभारी अजय अवस्थी, मंडल अध्यक्ष खीरी नीरज सिंह चौहान, गिरीश चंद्र त्रिवेदी, जितेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा सुमति शुक्ला, धर्मेन्द्र यादव, रेखा गुप्ता, राहुल पाण्डेय, राकेश बिहारी शुक्ला एवं गांव के तमाम ग्रामवासीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं