बागवानी लगाकर करें शारीरिक श्रम और फालतू व्यय पर लगाए रोक- नीरज
बागवानी लगाकर करें शारीरिक श्रम और फालतू व्यय पर लगाए रोक- नीरज
तेजीबाजार जौनपुर
क्षेत्र के गौरा खुर्द निवासी अध्यापक संजय सिंह के यहां पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह और उनके साथ डॉ. अजय सिंह राहुल सिंह डॉ. रोहित सिंह जहां अध्यापक संजय सिंह की बागवानी देखकर बहुत प्रसन्न हुए वहीं बागवानी की जानकारी करते हुए विभिन्न प्रकार की सब्जियां एवं फलों की जानकारी सिंह जी से लिया उन्होंने बताया कि ब्रोकली, गोभी, मटर, टमाटर, आलू, बैगन, गाजर, शलजम, चुकंदर आदि विभिन्न प्रकार की सब्जियां हमारे द्वारा बागवानी में उगाई जा रहे हैं। और यह भी बताया कि हम सुबह 1 घंटे रोज शारीरिक श्रम करके यह सब्जी उगा रही हैं। जहां यह भी बताया कि नौकरी पेसे से जुड़े लोगों को लगातार सलाह देते रहते हैं कि अधिकतर हम सभी कुर्सी पर बैठकर ही कार्य कर रहे है। अगर हम सभी सुबह 1 घंटे समय निकाल कर के पौधों फुलो सब्जियों की देखभाल करते हुए नियमित शारीरिक श्रम करने से हमें विशेष लाभ मिलेगा जहां मोटापा ब्लड प्रेशर शुगर आदि रोगों से हमें निजात मिलेगा अधिक समय तक बैठने की वजह से यह सभी रोग हो रहे हैं जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां उपज रही हैं। इस मौके पर ज्योतिषी हरिश्चंद्र द्विवेदी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, प्रबंधक प्रदीप के सिंह, पत्रकार अमित पाण्डेय, आशीष द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे जहां अध्यापक संजय सिंह का लोगों ने खूब बखान किया।
Post a Comment