Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मैलानी नानपारा रेल लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तन की मांग को लेकर रवि गुप्ता नें की अभियान की तैयारी

 मैलानी नानपारा रेल लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तन की मांग को लेकर रवि गुप्ता नें की अभियान की तैयारी


 

-तिकोनिया के व्यापारियों सँग मिलकर बनाई रणनीति

@डीपी मिश्रा 

पलिया कलां (खीरी )

मैलानी नानपारा के बीच आमान परिवर्तन  की मांग को लेकर नगर के भाजपा युवा नेता और समाजसेवी रवि गुप्ता नें तिकोनिया के व्यापरियो सँग   बैठक  करके चर्चा करके बड़ी लाइन बनाये जाने की  मांग को  लेकर अभियान चलाये जाने  का निर्णय लिया 

जानकारी के अनुसार 

पलिया /मैलानी तिकुनिया के लोग सामूहिक रूप से मिलकर चलाएंगे जोरदार अभियान जब तक मैलानी, पलिया ,तिकुनिया ,नानपारा रेलवे बड़ी लाइन नहीं हो जाती तब तक जारी रहेगा आन्दोलन*

रेलवे लाइन को लेकर हाईकोर्ट में रिट दायर करने वाले तिकुनिया निवासी तराई विकास सेवा संस्थान के महामंत्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव मंत्री अशोक सिंघल एवं दीपक श्रीवास्तव आदि प्रमुख व्यापारियों के साथ भाजपा नेता समाजसेवी रवि गुप्ता ने अपने ऑफिस में मैलानी, पलिया, तिकुनिया, नानपारा रेलवे बड़ी लाइन बने इस पर विस्तृत चर्चा की!क्षेत्र की जनता बुद्धिजीवी वर्ग एवं संगठनों को साथ लेकर आम जनता की सबसे बड़ी लड़ाई को लड़ने की बात पर सहमति बनी! रेलवे लाइन से जुड़े तथ्यों का रवि गुप्ता को संस्थान द्वारा एक फाइल बनाकर ब्यौरा प्रदान किया गया! आने वाले समय में पलिया क्षेत्र की आम जनता की सबसे बड़ी मांग को पूरा करा कर पलिया का गौरव फिर से वापस दिलाने का संकल्प लिया रवि गुप्ता ने!

कोई टिप्पणी नहीं