गुरुकुल ऐकेडमी स्कूल में गुडलक एवं फेयरवेल पार्टी का किया आयोजन
गुरुकुल ऐकेडमी स्कूल में गुडलक एवं फेयरवेल पार्टी का किया आयोजन
श्री न्यूज24/अदिति अखबार
राजू सिंह
पलिया कलां
गुरुकुल ऐकेडमी पलिया कलां खीरी कक्षा दस के छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए गुडलक कहने के साथ साथ कक्षा बारह के छात्रों को विदाई देने हेतु कक्षा नौ ओर ग्यारह के छात्र छात्राओं ने गुडलक व फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ माला सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर किया गया।विभिन्न रंगरंगा कार्यक्रमों के अंतर्गत एकल समूह गीत नृत्य कविता आदि का आयोजन किया गया। बच्चों के स्वभाव व आचरण पर आधारित टाइटल के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किए गए साथ ही अतिथि छात्रों के लिए विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। आयोजित सभी कार्यकर्मो में कॉमेडी नाटिका व शोभित कटियार द्वारा प्रस्तुत कविता आकर्षण का केंद्र रहा। कक्षा दस व ग्यारह के प्रधानाध्यापकों को विशेष रूप से सम्मनित किया गया।सन 2024-25 के लिए कक्षा दस के जिगयांस कुमार व जयदीप कौर को कक्षा बारह के तुषार नाग व हरनीतिका अग्रवाल को अधिकतम उपस्थित के लिए समन्नित किया गया।अरविंद सिंह व सलोनी मिश्रा को मेरिटोरियस स्टूडेंट का अवार्ड मिला। जबकि स्टूडेंट ऑफ इयर के खिताब से अलौकिक मिश्रा व मान्या शुक्ला को नवाजा गया। निरंजन जयसवाल व विदुषी शुक्ला को क्रमशःमिस्टर फेयरवेल व मिस फेयर वेल का खिताब दिया गया।आकाश पंडित को प्रिंसिपल फेवरेट स्टूडेंट के खिताब से सम्मनित किया गया।कार्यक्रम के बीच में ही सूक्ष्म जलपान के बाद दोपहरभोज की व्यवस्था की गई।विद्यालय अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि प्रयास शत प्रतिशत सफलता दिलाते है।हमें प्रयासरत रहना चाहिए।विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने कम से कम समय में की गई तैयारियों द्वारा भव्य प्रस्तुति के लिए कक्षा नौ व के ग्यारह सभी छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक केतन नाग यू.पी. मिश्रा मनीष महिंद्रा सुनील अवस्थी पवन विस्वास व सुश्री इकरा सहित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।मुकेश अग्रवाल ने सभी अतिथि छात्रों को सुंदर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बृजमोहन मिश्रा को पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में किए गए सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया। कार्यक्रम दौरान नगर के संभ्रांत लोग राजीव शुक्ला मुन्ना चौधरी श्याम अरोड़ा भी उपस्थित रहें।
Post a Comment