बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवा।
बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवा।
महराजगंज।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत सोमवार को महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद, आरबीएसके की टीम व शिक्षा विभाग की टीम ने 1500 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई।क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों केवटली स्थित धर्मा देवी सोनी इंटर कॉलेज,डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज,पोखरा के विद्यालय, मा शीतला इंटर कॉलेज व महराजगंज के कई प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। छात्राओं को जागरूक करते हुए अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य को स्वस्थ रखना है और खून की कमी शरीर में न रहे तो हमें छह महीने में पेट में कीड़े मारने की गोली खानी चाहिए।डॉ केके निगम ने शिक्षकों को जागरूक करते हुए बच्चों को दवा के फायदे बताए। सभी सरकारी और निजी और आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों और युवाओं को दवा खिलाई जाएगी।जो छूट जाएंगे, उन्हें घर-घर दवा दी जायेगी। बच्चों को खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, साफ पानी पीने की जानकारी दी।इस मौके पर डॉ संजय यादव, बीपीएम वीरेंद्र मौर्या,राधेश्याम,शशांक, प्रधनाचार्य एचपी तिवारी, प्रिंस सेठ सहित बच्चे रहे।
Post a Comment