चोरी की बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
चोरी की बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
जौनपुर, कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को चोरी की बाइक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है ,जानकारी के मुताबिक केतन कुमार श्रीवास्तव निवासी गद्दोपुर थाना महराजगंज जौनपुर वृहस्पतिवार को अपने चाचा के लडके की शादी मे गोमती होटल उमरपुर हरिबंधनपुर सुन्दरपुर थाना कोतवाली जौनपुर मे अपनी प्लेटिना बाइक यूपी 62 एपी 6884 से आया था । बाइक खडी कर शादी कार्यक्रम मे चला गया थोडी देर बाद वापस आया तो बाइक नदारद मिली, तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया,कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबंदी व वाहनो की चेकिंग सुरू कर दी । मुखबीर की सुचना पर ग्रीन लैंड पेट्रोल पंप कटघरा आशियाना की तरफ जाने वाली गली के पास से शातिर चोर श्यामसुंदर तिवारी पुत्र राजनारायण तिवारी निवासी ग्राम रमनीपुर थाना खुटहन जौनपुर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। शातिर चोर श्यामसुंदर पुर्व मे क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुका है,काफी समय से साथियो संग क्षेत्र मे चोरी छिनैती लूट की घटना को अंजाम दे रहा था ।
Post a Comment