Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में क्लास के जी के बच्चों की सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में क्लास के जी के बच्चों की सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 


विजेता बच्चों को पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित  किया गया 

@डीपी मिश्रा 

पलिया कलां (खीरी )नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में  विश्व मात्र भाषा दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर  इंटर कालेज की आचार्या श्रीमती पूनम  मिश्र की देखरेख में सुलेख  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे  कक्षा 

केजी के समस्त भैया /बहनो ने सहभाग किया उनमे से बहिन दिशा,भैया ऋषभ, भैया आकाश ने प्रथम  प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी कक्षा का गौरव बढ़ाया शिशु मंदिर के वरिष्ठ आचार्य  पुष्पेंद्र  ने बच्चों को पेंसिल, रबर,कटर दे कर सम्मानित किया और माता रानी से उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की कक्षा kG के सभी भैया/ बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा  कि" सुंदर लिखावट के लिए, सही पोस्चर में बैठकर लिखना चाहिए, पेन या पेंसिल को ज़्यादा ज़ोर से न पकड़ना चाहिए, और लिखते समय कोहनी-कलाई हिलाना चाहिए  साथ ही, शब्दों के बीच की दूरी एक जैसी रखनी चाहिए " l इस अवसर पर आचार्या पूनम मिश्रा आचार्य पुष्पेंद्र एवं भैया बहनों के अभिभावक गण उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं