एमएलए रोमी साहनी ने बिलहिया मार्ग के नाला पर पुल निर्माण र्स्वीकृत कराया
एमएलए रोमी साहनी ने बिलहिया मार्ग के नाला पर पुल निर्माण र्स्वीकृत कराया
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां-(खीरी)पलिया-विकासखंड में 26.14 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम चंबर बोझ से बेलहिया मार्ग पर पुल बनवाया जायेगा, इस पुल के बन जाने सें वर्षा सीजन में हजारों ग्रामीणों का अवगमन सुगम हो जायेगा
उल्लेखनीय हैँ कि इस क्षेत्र के रहने वालों के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है।कई वर्षों से लोग बरसात में नाला को नाव से पार करते थे कई बार कई हादसे भी हुए,इसमे पानी में लोग डूब गए असमय काल कवलित हो गए थे।
प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
इस विकट समस्या को दूर करने के लिए विधायक रोमी साहनी ने प्रमुख सचिव अजय चौहान पीडब्लू डी से मिलकर चंबरबोझ के निकट नाला पर पुल निर्माण की स्वीकृति करवाई हैँ, इस पर ग्रामीणों ने ख़ुशी जतायी हैँ
Post a Comment