पलिया के डॉ जितिन सप्तनीक बने मेडिकल अफसर सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
पलिया के डॉ जितिन सप्तनीक बने मेडिकल अफसर सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र
डाक्टर दम्पति ने नगर का नाम रोशन किया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी )नगर
डा. जितिन गुप्ता और उनकी पत्नी डा. यशी बाजपेई गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लोक भवन लखनऊ में चिकित्सा अधिकारी पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया इसके एक वर्ष पूर्ण होने पर उनके परिजनों सँग नागरिकों ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देकर ईश्वर आप दोनो को खूब तरक्की और खुशियां प्रदान करने का आशीर्वाद भी दिया हैँ डाक्टर दम्पति के परिवार में खुशी की लहर हैँ, डाक्टर दम्पति ने मेडिकल अफसर बन नगर का नाम रोशन किया हैँ
Post a Comment