उद्घाटन मैच लखीमपुर ब्लैक और लखीमपुर ब्ल्यू के मध्य खेला गया।
उद्घाटन मैच लखीमपुर ब्लैक और लखीमपुर ब्ल्यू के मध्य खेला गया।
लालपुर स्टेडियम में खेले गए आज के उद्घाटन मैच में स्वर्गीय पुरूषोतम लाल त्रिवेदी मेमोरियल A डिविजन सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2024..25 में आज लखीमपुर ब्लैक और लखीमपुर ब्ल्यू के मध्य खेला गया। जिसमे लखीमपुर ब्लैक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लखीमपुर ब्लैक ने 35 ओवर के मैच में 15.5 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । लखीमपुर ब्लैक की ओर बल्लेबाजी करते हुए अरमान शुक्ला, ने 25 रन ओर आकाश कन्नौजिया ने 15 रन बनाए। लखीमपुर ब्ल्यू की ओर से अविरल वर्मा ने 03 ओर वीर सिंह व शैलेंद्र सिंह ने 02..02..विकेट हासिल किए। जवाब में लखीमपुर लिटिल ब्लू ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 93 रन बनकर मैच जीत लिया। लखीमपुर ब्ल्यू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वीर सिंह ने 48 रन, कृष मोहन ने ओर कार्तिक मिश्र ने 15..15.. रन बनाये। वीर सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। प्लेयर ऑफ द मैच व फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ इंद्रेश राजावत के कर कर कमलों के द्वारा दिया गया। फाइटर ऑफ द मैच अरमान शुक्ला को दिया गया। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि केरूप में मोहमद इरफान,( DSO),एडवोकेट श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, श्री मोहन चंद्र उत्प्रेति,श्री आशीष त्रिवेदी, श्री मनीष त्रिवेदी, श्री शिरीष त्रिवेदी जी थे।मैच के दौरान राकेश गुप्ता,प्रभाकर ,अभिषेक शुक्ला, रवि शंकर तिवारी,मसीह अहमद खान,मनीष बंसल,नीरज शुक्ल, विशाल वर्मा, उपस्थित रहे।
Post a Comment