श्रीकुल सेवा संस्थान में 15मार्च को होलीकोत्स्व समारोह का आयोजन किया जायेगा
श्रीकुल सेवा संस्थान में 15मार्च को होलीकोत्स्व समारोह का आयोजन किया जायेगा
-प्रकृति पूजन हवन के साथ बच्चों सँग महिलाओं की प्रतियोगिता यें कराई जायेगी
-कवि सम्मेलन रात्रि में कराया जायेगा
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां(खीरी ) नगर के एकमात्र आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान के तत्वाधान में आगामी 15 मार्च दिन शनिवार को होलिकोंत्सव समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीपीठ के आश्रम पर होलिक़ोत्सव एवं होली मिलन समारोह 15 मार्च को धूमधामसें आयोजित किया जायेगा इस का आरम्भ प्रातः 10:00 बजे प्रकृति पूजन व हवन के साथ होगा, जिसके बाद 8 वर्ष आयु से 16 वर्ष तक बच्चों की विविध प्रतियोगिताओं के क्रम में श्लोक वाचन, शंख वादन एवं आध्यात्मिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अपराहन 2:00 बजे से महिलाओं द्वारा कीर्तन भजन एवं लोकगीत प्रतियोगिता सम्पन्न होंगी।
सायं 04:00 बजे से श्रीकुल उपासक महराजश गोविंद माधव द्वारा श्रीमुख से नव वर्ष संवत्सर की बेला पर संवत सुनाया जायेगा।
रात्रि 8:00 बजे से श्रीपीठ श्रीकुल आश्रम परिसर में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें एक दर्जन से अधिक ख्याति प्राप्त कवि गणों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा l
आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता विवेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए नगर के
श्रीकुल सेवा संस्थान में 15मार्च को होलीकोत्स्व समारोह का आयोजन किया जायेगा
-प्रकृति पूजन हवन के साथ बच्चों सँग महिलाओं की प्रतियोगिता यें कराई जायेगी
-कवि सम्मेलन रात्रि में कराया जायेगा
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां(खीरी ) नगर के एकमात्र आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान के तत्वाधान में आगामी 15 मार्च दिन शनिवार को होलिकोंत्सव समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रीपीठ के आश्रम पर होलिक़ोत्सव एवं होली मिलन समारोह 15 मार्च को धूमधामसें आयोजित किया जायेगा इस का आरम्भ प्रातः 10:00 बजे प्रकृति पूजन व हवन के साथ होगा, जिसके बाद 8 वर्ष आयु से 16 वर्ष तक बच्चों की विविध प्रतियोगिताओं के क्रम में श्लोक वाचन, शंख वादन एवं आध्यात्मिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अपराहन 2:00 बजे से महिलाओं द्वारा कीर्तन भजन एवं लोकगीत प्रतियोगिता सम्पन्न होंगी।
सायं 04:00 बजे से श्रीकुल उपासक महराजश गोविंद माधव द्वारा श्रीमुख से नव वर्ष संवत्सर की बेला पर संवत सुनाया जायेगा।
रात्रि 8:00 बजे से श्रीपीठ श्रीकुल आश्रम परिसर में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें एक दर्जन से अधिक ख्याति प्राप्त कवि गणों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा l
आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता विवेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए
सभी धर्मावलम्बी सें इस पावन महोत्सव मैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है
Post a Comment