Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आवास विकास परिषद की नई योजना के लिए जल्द चिन्हित करें भूमि - डॉक्टर बलकार सिंह

 आवास विकास परिषद की नई योजना के लिए जल्द चिन्हित करें भूमि - डॉक्टर बलकार सिंह 



मोहित त्यागी 

स्वतंत्र पत्रकार 


आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह (आईएएस) ने मुरादाबाद व बरेली में किया आवास विकास परिषद की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण 



मुरादाबाद/बरेली, 6 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह (आईएएस) ने आज परिषद की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आवास विकास परिषद की शाहजहांपुर- बरेली बाईपास योजना, बरेली  व मझोला योजना संख्या - 4 (2) व विस्तार, मुरादाबाद का निरीक्षण करते हुए परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 



आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी के सपने को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए नयी आवासीय योजनाओं को प्रस्तावित करने एवं पूर्व से परिचालित योजनाओं के अनुरक्षण व संपत्तियों को निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश व बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया। उन्होंने परिषद के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए की नयी योजनाओं के लिए भूमि तलाशने का कार्य करें। वहीं आवास आयुक्त डॉक्टर बलकार सिंह ने आबकारी विभाग के शराब के ठेकों की लाटरी के नोडल अधिकारी की भूमिका का भी निर्वहन भी किया। अधीक्षण अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि आवास आयुक्त के दिशा-निर्देश के अनुसार परिषद की नई योजना के लिए जमीन चिन्हीकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इस अवसर पर अधिक्षण अभियंता महेंद्र कुमार, सहायक आवास आयुक्त केशव राम, संपत्ति प्रबंधक प्रवीन सिंह रावत, अधिशासी अभियंता राजनीश कुशवाह, अरविंद कुमार, कमल सिंह समेत परिषद के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं