राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्स्व मनाया गया
राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्स्व मनाया गया
-टापर सँग प्रतिभा शाली बच्चों को सम्मानित किया गया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी )नगर के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महराज राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्स्व समारोह धूमधाम सें मनाया इस अवसर पर महाविद्यालय के टापर सँग प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं को स्मृति चिन्ह और और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गय
जानकारी के अनुसार नगर के श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महराज राजकीय महाविद्यालय में वार्षिकोत्स्व समारोह धूमधाम सें मनाया इस अवसर पर महाविद्यालय के टापर बच्चों सँग प्रतिभाशाली छात्र और छात्राओं को स्मृति चिन्ह और और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
इससे पूर्व समारोह की मुख्य अतिथि तहसीलदार आरती यादव सँग विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन लक्ष्मी देवी गुप्ता और आचर्य धनुष धारी द्विवेदी, प्रचार्य सूर्य प्रकाश शुक्ला आदि अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया
महाविद्यालय प्रचार्य डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की, जबकि इससे पूर्व महाविद्यालय छात्रा मुस्कान ने सरस्वती वंदना करके कार्यक्रम की शुरुवात की,
इस अवसर पर महाविद्यालय
की वार्षिक पत्रिका शारदा के शष्ठ अंक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया
समारोह में मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में बीते माह हुयी खेल प्रतियोताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र / छत्राओं को स्मृति चिन्ह प्दान किये, जबकि बालक वर्ग की खेलो की आल ओवर चाइम्पियन ट्राफी सोनू के साथ ही बालिका वर्ग में अनीता चौधरी को प्रदान की गई,
समारोह संचालन में रवि भूषण, विश्राम, अजय कुमार यादव, संदीप कुमार अवस्थी, सुखवंत सिंह आदि स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा, प्राचार्य डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ला सँग प्रबक्ता डॉ वसीम खान नेआगतुक अतिथियों के प्रति आभार जताया
Post a Comment