Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन ने जुलुस निकाल तहसीलदार को ज्ञापन दिया

 भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन ने जुलुस निकाल तहसीलदार को ज्ञापन दिया 


#डीपी मिश्रा 

पलियाकलां(खीरी )

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन की जिला अध्यक्ष आरती राय की अगुवाई में  संगठन से जुड़ी महिलाएं और अगुवाकारी आशाओं के द्वारा पलिया फैक्ट्री रोड से पुलिस चौकी तिराहा होते हुए तहसील परिसर पहुंचकर तहसीलदार महोदया श्रीमती आरती यादव जी को ज्ञापनदिया  तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि  ज्ञापन शासन को भेज दिया जाएगा।

          इसके बाद आरती राय  सँग संगीता, रामकिशुन व कामरेड कमलेश राय आदि  वक्ताओं ने महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों व पुलिस द्वारा अपराधों को दर्ज करने में आनाकानी करने, महिलाओं को रोजगार और आशा वर्कर्स यूनियन द्वारा बजट विरोध दिवस मनाने पर पीलीभीत की पूरनपुर पुलिस द्वारा आशा वर्कर्स यूनियन की जिलाध्यक्ष इदरीशन सहित कई आशाओं पर फर्जी मुकदमा दर्ज करने संबंधी विषयों  पर अपनी -अपनी बात रखकर विरोध दर्ज कराया

कोई टिप्पणी नहीं