Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बलदेव वैदिक इंटर कालेज में क्लास नौ की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए करीब चार सौ बच्चे उत्तीर्ण

 बलदेव वैदिक इंटर कालेज में क्लास नौ  की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए करीब चार सौ बच्चे उत्तीर्ण


प्रतिभा शाली बच्चों को सम्मनित किया गया 

@डीपी मिश्र

पलिया कलां (खीरी) नगर के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज के कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में 398 छात्र हुए शामिल ,परीक्षा में प्रथम- द्वितीय- तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया , इन्हें स्कूल प्रबंधन शिक्षण शुल्क , बैग, किताबें व ड्रेस निशुल्क प्रदान करेगा

 


जानकारी के अनुसार नगर के बलदेव वैदिक विद्यालय इंटर कॉलेज  में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु 435 छात्रों ने पंजीकरण करवाया जिनकी प्रवेश परीक्षा बीते दिवस संपन्न कराई गई। इसमें 33 छात्र अनुपस्थित रहे ।398 छात्र प्रवेश परीक्षा में कक्षा 9 में प्रवेश हेतु सफल हुए। सफल हुए छात्रों के अभिभावकों की मीटिंग हुई जिसमें विद्यालय के नियम व शर्तों के तहत सभी अभिभावकों से सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद प्रवेश हेतु सहमति बनी। सभी अभिभावकों ने एक स्वर में हाथ उठाकर अपनी सहमति दी। प्रवेश में सफल हुए प्रथम तीन छात्रों अमित कुमार पुत्र दुर्गेश कुमार 49/50 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान, आर्यन पुत्र धनंजय 48/50 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान तथा हरप्रीत सिंह पुत्र लखबीर सिंह 48/50 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय द्वारा घोषणा की गई कि उपरोक्त तीनों छात्रों का कक्षा 9 का शिक्षण शुल्क, बैग, किताबें तथा ड्रेस विद्यालय की ओर से निशुल्क दी जाएगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर शिवम गुप्ता को साल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं