नगर के बलदेव वैदिक इंटर कालेज में समारोह कर घोषित किया गया परीक्षाफल
नगर के बलदेव वैदिक इंटर कालेज में समारोह कर घोषित किया गया परीक्षाफल
-प्रथम स्थान पर रहे कालेज टाप नौ के देवांश को पुरुस्कार में साईकिल प्रदान की गई
-द्वितीय निहाल को सीलिंग फैन, तृतीय अजनको टेबुल फैन इनाम में दिया गया
पलियाकलां (खीरी )नगर के बलदेव वैदिक बिद्यालय इंटर कालेज में क्लास नौ का परीक्षाफल घोषित किया गया, इसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरुस्कार प्रदान कर उनको उत्साहित किया गया
प्रधानाचार्य ने हाई स्कूल परीक्षा में यूपी टाप करने पर छात्र को स्कूटी का पुरुस्कार देने की घोषणा की
जानकारी के अनुसार नगर के वलदेव वैदिक इंटर कालेज में कक्षा नौ का परीक्षाफल वोषित किया गया, इसमे कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले स्वर्गीय सुधाकर नाथ मिश्रा के पौत्र देवांश मिश्र को समारोह के मुख्य अतिथि डाक्टर गौतम पाल सँग प्रधानाचार्य डीएल भार्गव, सीओ यादवेन्द्र यादव ने प्रदान की, इसके अतिरिक्त द्वितीय स्थान पर रहे निहाल त्रिवेदी को सीलिंग फैन के साथ हीं तृतीय स्थान पाने वाले जमन सिद्दीकी को टेबुल फैन सें पुरुषकृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया,
जानकारी के अनुसार नगर के वलदेव वैदिक इंटर कालेज में समारोह आयोजित कर बच्चों सँग
अभिभावकों की मौजूदगी में कक्षा नौ का परीक्षाफल घोषित किया गया इसमे प्रथम स्थान पर रहे स्वर्गीय सुधाकर नाथ मिश्र के पौत्र देवांश मिश्रा (पुत्र डीपी मिश्रा, पत्रकार ) को मुख्य अतिथि डाक्टर गौतम पाल सँग प्रधानाचार्य डीएल भार्गव सीओ यादवेन्द्र यादव सँग कोतवाल पंकज त्रिपाठी ने पुरुस्कार में साईकिल प्रदान की जबकि द्वितीय स्थान पाने वाले निहाल त्रिवेदी को सीलिंग फैन और तृतीय स्थान पर रहे जमन सिद्दीकी को टेबुल फैन प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया, प्रधानाचार्य डीएलए भार्गव ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि बच्चों को पुरुस्कार देने का मकसद हैँ उनके उत्साह को बढ़ाना साथ हीं अन्य बच्चों में परिस्पर्धा की भावना जाग्रत करना हैँ, जिन बच्चों को पुरुस्कार नहीं मिल पाए हैँ, अब वह और कड़ी मेहनत करके और अधिक पुरुस्कार हासिल करने का प्रयास करेंगे,
मुख्य अतिथि डाक्टर गौतम पाल ने इसी कालेज सें कक्षा छःह सें शुरू हुए पढ़ाई के सफर सें डॉक्टर बनने तक अपने संस्मरण बताकर बच्चों को प्रेरणा देकर उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी,
सीओ यादवेन्द्र यादव ने कहाँ कि यह परीक्षा अभी जीवन की शुरुआत हैँ, अगर मजबूत मकसद तय करके कार्य किया जाये तौर पर सफलता मिलती हैँ, उन्होंने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उद्देश्य बनाकर आगे बढ़ने की भी बात कही
Post a Comment