छह दिवसीय स्थापत्य-वास्तु कथा कलश यात्रा निकाल आरम्भ हुई
छह दिवसीय स्थापत्य-वास्तु कथा कलश यात्रा निकाल आरम्भ हुई
@डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलिया कला (लखीमपुर) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड, चीनी मिल में स्थित बजाज देवालय में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
यज्ञ से पूर्व माताओ- बहनों एवं पुरूषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ विधिवत पूजन के पश्चात बृहद कलश यात्रा का आयोजन किया। अपने आरंभिक उद्बोधन में वास्तु शास्त्र के आचार्य सुशील बलूनी ने सभी सुधीजनो, श्री शिशिर बजाज तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद ब्यक्त किया।आज 29 अप्रैल से प्रतिदिन शायं 4 बजे से हरि इच्छा तक कथा चलेगी।
श्री बलूनी जी ने वेदांग के प्रथम सूत्र “अथातो ब्रह्म जिज्ञासा” को उद्धृत करते हुए बताया कि ब्रह्म को जानना जीवात्मा की प्रथम जिज्ञासा अथवा कर्तव्य है आगे आचार्य जी ने बताया कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को जीने की कला ही वास्तु शास्त्र है। आज की कथा में वास्तु शास्त्र के आध्यात्मिक व प्रयोगात्मक पक्षो पर विशेष चर्चा हुई। आज परशुराम जी के जन्मोत्सव की बधाई देते हुए आचार्य जी ने कहा की परशुराम जी का जीवन वर्तमान में चल रहे आतंकवाद से संघर्ष कर सफलता पूर्वक बुराई से जीतने का प्रेरणा स्रोत है।
कथा के प्रथम दिन आचार्य बलूनी ने वास्तु देव की उत्पत्ति संबंधित कथा विस्तार पूर्वक सुनाई तथा कलियुग में वास्तु के महत्व पर प्रकाश डाला। कथा के बीच में बजाज पब्लिक स्कूल व कॉलोनी के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की तथा कथा में पूरे मनोभाव से भाग लिया।
इस मौके पर चीनी मिल के यूनिट हेड ओ पी चौहान, उदय प्रताप सिंह, हरिपाल सिंह, राजीव तोमर, संजीव दुबे, मोहित अवस्थी, सतीश श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, सावि चौहान, कल्पना सिंह, पारुल चौहान, पुर्णिमा दुबे, मिनाक्षी तोमर, स्नेह अवस्थी, अंजना मिश्रा सहित काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी महिलाएं एवं बच्चों सहित क्षेत्र के तमाम लोग व किसान भाई सम्मिलित हुए।
Post a Comment