Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

 गाजियाबाद के पॉश इलाके आरडीसी में अग्निशमन विभाग की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा 



मोहित त्यागी

स्वतंत्र पत्रकार 


मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल के नेतृत्व में विभाग के जांबाजों ने आग से प्रभावित बिल्डिंग से लोगों को अपनी जान पर खेलकर सुरक्षित निकाला, किसी प्रकार की कोई जनहानि नही।



गाजियाबाद शहर के पॉश व्यवसायिक क्षेत्र आरडीसी की आदित्य विल्डिग में आग लगने की घटना से आज अफरातफरी मच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल ने बताया कि दिनांक 28 अप्रैल 2025 को समय 15:13 बजे फायर स्टेशन कोतवाली पर सूचना प्राप्त हुई कि आदित्य विल्डिग ए-12 आरडीसी राजनगर में आग लगी हुई है। सूचना प्राप्त होते ही कचहरी ड्यूटी पर तैनात 01 फायर टेंडर व फायर स्टेशन कोतवाली से 03 फायर टैंकर घटना स्थल के लिए रवाना किये गए। घटना स्थल पर पहुँच कर देखा तो सैकेंड फ्लोर से आठवें फ्लोर तक इलैक्ट्रिक साफ्ट में आग जल रही थी, तत्काल फायर यूनिट ने होज पाईप फैलाकर आग बुझाना आरंभ किया, फायर स्टेशन वैशाली से 03 फायर टेंडर, हाइड्रॉलिक प्लेटफार्म तथा फायर स्टेशन साहिबाबाद से 01 फायर टेंडर घटना स्थल पर रवाना किए गए। आग से प्रभावित बिल्डिंग के ऊपरी तलों पर लगभग 70-80 व्यक्ति फँसे हुए थे, जिनको बिल्डिग़ के तीन तरफ से फायर लेडर तथा बिल्डिंग में स्थित स्टेयरकेस से सकुशल बाहर निकाला गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल के नेतृत्व में फायर यूनिट ने बीएसैट पहनकर आग को पूर्ण रूप से शांत करने का साहसिक कार्य किया।  घटना स्थल पर डीसीपी सिटी, एसीपी कविनगर व अन्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद भी उपस्थित रहे। गाजियाबाद फायर यूनिट की सूझ-बूझ से एक बहुत बड़ी दुर्घटना/ हादसा होने से बच गया, घटना स्थल पर किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।

कोई टिप्पणी नहीं