राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा ने भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम सें मनाई
राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा ने भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम सें मनाई
@डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलियाकलां (खीरी )
राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा द्वारा तहसील इलाका के कस्बा सम्पूर्ण नगर मे भारत रत्नबाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम सें मनाई गई
राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा ने भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम सें मनाई
पलियाकलां (खीरी )राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा द्वारा तहसील इलाका के कस्बा सम्पूर्णनगर के पब्लिक इंटर कालेज के मैदान पर राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा द्वारा भारत रत्नबाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम सें मनाई गई, इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञानी गुरुदेव सिंह के साथ बिशिष्ट अतिथि धनंजय उपाध्याय सँग महासभा प्रदेश अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गौड़, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश राय आदि ने अम्बेडकर ज़ी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनका नमन किया
इस अवसर पर आयोजित की गई जनसभा क़ो सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ज्ञानी गुरुदेव सिंह खैरा ने बाबा साहब के जीवन चरित्र क़ो विस्तार सें बताते हुए उनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने की अपील की
प्रदेश अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गौड़ ने 1956-57 मे उनिवेशनीय योजना के तहत आवटित भूमि पर काबिज किसानों क़ो धूमिधरी अधिकार दिलवाये जाने की बात कहते हुए खीरी -पीलीभीत के गरीब मजदूरों किसानों पर बकाया सम्पूर्ण कर्जा माफ किये जाने सँग कर्ज वसूली के नाम पर किये जा रहे उनके उत्पीड़न क़ो बंद करवाए जाने की मांग की, उन्होंने भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर पलिया क़ो जिला बनवाये जाने की भी मांग की
राष्ट्रीय महासचिव कमलेश राय ने खीरी -पीलीभीत के बाढ़ पीड़ित और नदी के कटान सें प्रभाबित गरीब किसान मजदूरों क़ो तीन डिसमिल आवासीय जमीन आवंटित किये जाने की भी मांग की
इसके अतिरिक्त विधान सभा अध्यक्ष शरीफ खान, प्रबक्ता कमरुद्दीन कादिरी आदि वक्ताओं ने बाढ़ पीड़ित किसान मजदूरों की समस्याओं क़ो उठाते हुए उनका निराकरण करवाए जाने की मांग प्रदेश सरकार सें की, राष्ट्रीय महा सचिव एडवोकेट ऐनुफ बेग ने सभी आंगनतुक अतिथियों और नागरिकों के प्रति आभार जताया
Post a Comment